देहरादून, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पिछले आठ माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विभोर कुमार पुत्र एस0के गोयल निवासी 443 खुड़बुड़ा द्वारा थाना कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि हिमांशु, दीपक कुमार, हरीश तलवार पुत्र स्वर्गीय जगदीश राम निवासी- 04 कांवली रोड देहरादून द्वारा पूर्व में कांवली रोड की एक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी गौरव गर्ग नाम के व्यक्ति को की गई थी, जिसके पश्चात गौरव गर्ग द्वारा उपरोक्त संपत्ति की रजिस्ट्री विभोर कुमार के नाम कर दी थी।
यह संपत्ति पहले से ही बैंक में बंधक थी, जिसमें तीनों व्यक्तियों द्वारा बैंक से 12,00,000 का लोन लिया जा चुका था। यह जानते हुए भी की इस संपत्ति पर लोन है और यह संपत्ति उपरोक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में ही किसी अन्य के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी हुई है। इन तीनों द्वारा उपरोक्त संपत्ति द्रोपदी कुमारी पत्नी सुधीर कुमार निवासी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर देहरादून को बेच दी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। दीपक कुमार एवं हरीश कुमार तलवार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन हिमांशु कुमार लगातार फरार चल रहा था, जिसे सोमवार को चैकी लक्ष्मण चैक पुलिस द्वारा काली मंदिर चैक, निकट महंत इंद्रेश अस्पताल ,थाना कोतवाली पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया।