फोर्स की तैनाती को लेकर भी गहन मंथन हुआ। हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था के बाकायदा फिर राष्ट्रपति के काफिले के कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना होने की रिहर्सल शरू हुई। रिहर्सल के दौरान काफिले के गुजरने के समय यातायात रोका गया। हेलीपैड से होते हुए काफिला सीधा बहादराबाद, हाईवे से होते हुआ पतंजलि योगपीठ पहुंचा। पतंजलि योगपीठ में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम स्थल ही डी ब्रीफिंग भी हुई और आला अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। रिहर्सल के दौरान मिनट दर मिनट पर विशेष फोकस रहा। हेलीपैड से निकलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और फिर प्रस्थान समय की भी पूरी समीक्षा की गई। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि कुछ कमियां सामने आई थी, जैसे की फोर्स की कमी कुछ प्वाइंट पर कम देखने को मिली, उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
हरिद्वार, पतंजलि योगपीठ में आज शनिवार से होने वाले दो दिवसीय ज्ञानकुंभ में शिरकत करने पहुंच रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम की शुक्रवार को रिहर्सल की गई। भेल हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। रिहर्सल के दौरान हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर सामने आई अव्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पतंजलि योगपीठ में होने वाले ज्ञानकुंभ का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां कई दिन से चल रही थी। शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों को फाइनल टच दे दिया गया। एडीजी इंटेलीजेंस वी विनय कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, आईजी कानून व्यवस्था दीपम सेठ, डीआईजी गढ़वाल रेंज अजय रौतेला हरिद्वार पहुंच गए थे। आला अफसरान का काफिला सीधे पहले भेल स्टेडियम पहुंचा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।