कोटद्वार, घर का रास्ता भटक कर जनपद बिजनौर के अंतर्गत नजीबाबाद चीनी मिल की तरफ पहुंचे एक मासूम को सोशल मीडिया की मदद से परिजनों को मिल गया। मासूम को घर पहुंचाने वाले व्यक्ति का कहना था कि फेसबुक में बच्चे की फोटो देखने के बाद उसने बच्चे को घर पहुंचाया है। ग्रामसभा बालासौड़ के अंतर्गत ब्रह्मपुरी निवासी छह वर्षीय खुशाल खेलते-खेलते घर से कुछ दूर निकल गया। बच्चा घर से बाहर तो आ गया। लेकिन वापसी में रास्ता भटक गया और ब्रह्मपुरी से ग्रामसभा काशीरामपुर को जोड़ने वाले एक पुल से होता हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। इससे पहले कि परिजन खुशाल को तलाशते। वह एक वाहन में सवार होकर नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर स्थित चीनी मिल तक पहुंच गया। इधर, मासूम के गायब होने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली व लोगों ने फेसबुक, व्ह्टसअप सहित अन्य सोशल मीडिया पर बच्चे का फोटो लोड कर उसकी गुमशुदगी की जानकारी प्रचारित करवा दी। साथ ही पुलिस को सूचना देकर मासूम की तलाश भी शुरू कर दी गई।