देहरादून, सर्वाच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में लिंगदोह समितियों की संस्तुतियों के अनुसार जनपद देहरादून के महाविद्यालयों में छात्र संघ निर्वाचनों की प्रक्रिया गतिमान है, जिसके लिए  सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम/सूचनाएं निर्गत की जा चुकी है। उक्त प्रसंगत निर्वाचन को शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है, जिसमें शशी बल्लब जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी को डीएवी (पीजी) कालेज, अजय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी देहरादून को डीबीएस (पीजी) कालेज, अनुराग शंखधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून को एसजीआरआर (पीजी) कालेज, एम जफर खान, जिला पंचायतराज अधिकारी देहरादून को एमकेपी (पीजी) कालेज, उमेश चन्द्र राय, सहायक श्रम आयुक्त देहरादून को दून विश्व विद्यालय, सी.पी. शर्मा,  उप निदेशक यूडीडब्लू बी0पी0फेज-2 जलागम प्रबन्ध निदेशालय देहरादून को ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश,  विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून को राजकीय महाविद्यालय मसूरी, एस.के श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी देहरादून को वीर केसरी चन्द, राजकीय विश्वविद्यालय डाकपत्थर देहरादून, बी.एस नेगी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून को गुरूकुल कन्या महाविद्यालय देहरादून, विजय सिंह चैहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला को शहीद दुर्गा मल्ल (पीजी) कालेज डोईवाला, बीके भट्ट, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक (आजीविका) कालसी को गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र संघ निर्वाचन हेतु तैनात किये गये समस्त पर्यवेक्षकों/अधिकारीगण को निर्देशित किया कि अपने-अपने महाविद्यालयों में नामांकन से लेकर निर्वाचन परिणाम आने तक सभी कार्यकलापों पर अपनी नजर रखते हुए शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन अवगत कराया कि निर्वाचन प्रचार सामग्री केवल विद्यालय  परिसर में ही लगाई जायेगी तथा परिसर के बाहर इस प्रकार की कोई प्रचार सामग्री चस्पा नही होगी। जिलाधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं लिंगदोह कमेटी की अनुसंशा के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित उम्मीदवारों को शत्प्रतिशत् अनुपालन एवं नियुक्त पर्यवेक्षकों को भी अवगत कराया जाय और सर्तक दृष्टि भी रखी जाय।