देहरादून, कैंट कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चार एटीएम कार्ड व कार बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों का 15 से बीस लोगों को गिरोह है। यह गिरोह दून के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, विहार, हरियाणा सहित कई राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि 20 अगस्त को डाकरा निवासी शकुंतला पत्नी भगवान सिंह का एटीएम कार्ड बदलकर कुछ लोगों ने खाते से 1,09,000 रुपये निकाल लिए थे। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कैंट पुलिस से की थी। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि पीड़िता के एटीएम कार्ड से गढ़ी चैक स्थित एसबीआइ के एटीएम से कुछ लोगों ने पैसे निकाले हैं। साथ ही ग्रे कलर की कार भी दिखाई दी। जिसके बाद टीम ने टाटा मोटर फाइनेंस कंपनी से जानकारी ली तो कार के मालिक का नंबर मिल गया। जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन निकालकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए गए। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ओएनजीसी चैक से चार लोगों जहीन्द्र कुमार उर्फ अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह निवासी उत्तराखंड कॉलोनी, गलीरा रोड, थाना सदर बाजार सहारनपुर, पंकज पुत्र समर सिंह निवासी मलीपुर रोड, ग्राम पिंजौरा, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, विशाल पुत्र वेदपाल निवासी अमरदीप कॉलोनी, सहारनपुर व संदीप पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर कॉलोनी, सहारनपुर को मय वाहन के गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के कब्जे से चार एटीएम व नकदी बरामद की गई। आरोपितों ने पूछताछ में कैंट क्षेत्र में एटीएम बदलकर कर हुई ठगी में अपना हाथ कबूला है। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वह देहरादून के कैंट के अलावा प्रेमनगर, क्लेमेनटाउन आदि स्थानों के साथ ही सहारनपुर, बेहट, छुटमलपुर, बिहारीगढ, रामपुर एकता विहार, आगरा, मुरादाबाद, मध्य प्रदेश के सागर, नसीमपुर, कस्बा दमोक, चित्तौड़, रीबा के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, गुवाहटी और हरियाणा में कई जगहों पर ठगी की वारदात कर चुके हैं। आरोपितों ने बताया कि वह गार्ड रहित एटीएम का चुनाव कर ऐसे व्यक्तियों को टारगेट करते हैं, जिन्हें एटीएम मशीन का ठीक से प्रयोग करना नहीं आता है।