देहरादून, गैरसैंण पर सीएम के बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट लगातार हमलावर हैं। गैरसैंण में विधानसभा सत्र न करवाने की अजय भट्ट की सलाह के बाद सीएम ने कहा था कि सत्र आयोजित करना सरकार का फैसला होता है। इसके बाद अजय भट्ट ने सरकार के मुकाबले पार्टी का महत्व जताते हुए कहा था कि जब सरकार नहीं रहेगी तब सब पार्टी में ही आएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार बनाने के लिए संगठन ने बहुत मेहनत की है। आज उन्होंने एक और तीर छोड़ा। अजय भट्ट ने कहा कि यह सही है कि विधानसभा सत्र आयोजित करवाना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपना बयान हंस कर देना चाहिए था, गुस्से में बयान देंगे तो लोग गलत अर्थ निकालेंगे।