कालसी, पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए अनंतराम चौहान परिवार सहित पैतृक गांव धोइरा-खादर पहुंचे। रिटायर्ड आइजी का क्षेत्रीय लोगों ने ढोल-बाजे व रणसिंघे के साथ परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। श्री चैहान ने कहा कि सरकारी नौकरी से तो वे रिटायर्ड हो गए, लेकिन जौनसार-बावर के लोगों की सेवा हमेशा करते रहेंगे।
जौनसार-बावर के कालसी ब्लॉक अंतर्गत धौइरा गांव निवासी पिता ठेकेदार भागचंद चैहान व माता ठमोदेवी के घर जन्में सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक अनंतराम चैहान पुलिस विभाग में आइजी जैसे बड़े पद पर पहुंचने वाले जौनसारी मूल के पहले व्यक्ति हैं। पुलिस विभाग में लंबी सेवा देने के बाद आइजी एआर चैहान तीन दिन पहले अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। रिटायर होने के बाद परिवार सहित पैतृक गांव धौइरा-खादर पहुंचने पर गांव के लोगों ने उनका पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया। क्षेत्रीय लोगों ने धौइरा गांव के खेड़ा खादर में आयोजित स्वागत समारोह में सेवानिवृत्त आइजी अनंतराम चैहान को जौनसार की शान बताया। कहा कि कालसी के एक छोटे से गांव से पुलिस महानिरीक्षक जैसे बड़े पद पर पहुंचे चैहान ने जौनसारी जनजाति समाज का नाम देशभर में रोशन किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रिटायर्ड होने के बाद आइजी चैहान जल्द अपनी सियासी पारी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसके लिए जमीन तैयार की जा रही है। सेवानिवृत्त आइजी एआर चैहान के छोटे भाई दयाराम चैहान वर्तमान में कालसी ब्लॉक के ज्येष्ठ उपप्रमुख हैं। समारोह में आए लोगों ने हारुल व गाजे-बाजे के साथ परंपरागत जौनसारी तांदी नृत्य की शानदार प्रस्तुति से समा बांधा। इस मौके पर ज्येष्ठ उपप्रमुख कालसी ब्लॉक दयाराम चैहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भवानदास, कृपाराम चैहान, रश्मी चैहान, बारु सिंह चैहान, सियाराम, टीकाराम चैहान व राम सिंह आदि मौजूद रहे