देहरादून, हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में
हिंदी-गढवाली-अंग्रेजी शब्दकोश का लोकार्पण किया गया। यह कोश गढवालीशब्दों की पगडंडियों से जहाॅं जिज्ञासु पाठको को लोक के सांस्कृतिक आलोक
से जोडता है वहीं नई पीढी को अपनरी जडों की ओर मोडकर भाषा की एक अनूठीविरासत उन्हे सौंपता है। रविवार को हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में
हिंदी-गढवाली-अंग्रेजी शब्दकोश का लोकार्पण लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि यह कोश लोक के सांस्कृतिक आलोक को
शब्द-शब्द समेटे हुए है रमाकात बेंजवाल एवं बीना बेंजवाल द्वारा विगत सात वर्षो से इस कोश पर कार्य किया जा रहा था। पांच सौ पृष्ठों के इस शब्द
कोश में हिंदी के 10 हजार से अधिक शब्दों का गढवाली अर्थ फिर अंग्रेजी और गढवाली शब्दों को रोमन रूप भी दिया गया है कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि
अरविंद पुरोहित ने कोश निर्माण विधि पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री से सम्मानित जागर गायिका बसंती बिष्ठ ने की व संचालन गणेंश खुगशाल ने किया। कार्यक्रम में डाॅं नंद किशोर हटवाल, मुकेश नौटियाल, प्रवीण भट्ट, सुमित्रा जुगलान, बीना कण्डारी, गीता गैरोला, विष्णु दत्त बैंजवाल, जयप्रकाश पंवार, शूरवीर सिंह रावत, रामेन्द्र कोटनाला, हेमंत जुयाल, आदि साहित्यकार उपस्थित थे।