अल्मोड़ा, गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में 14-28 सितम्बर तक मनाये जा रहे हिन्दी पखवाड़़े के तहत संस्थान में अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजभाषा समिति के सदस्य महेश चन्द्र सती द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता हेतु अपनी रूचि जाहिर की। 

 इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार यादव ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से राजभाषा हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 28 सितम्बर तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को राजभाशा के प्रति जागरूक तथा राजभाशा को अपने दैनिक जीवन के कार्यों का अभिन्न अंग बनाने हेतु भरसक प्रयास किया जाएगा।  कार्यक्रम के अन्त में इस कार्यक्रम के आयोजक महेष चन्द्र सती ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने तथा राजभाशा हिन्दी के प्रति जागरूकता हेतु धन्यवाद दिया और निकट भविश्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपील की। इस कार्यक्रम में संस्थान के राजभाशा क्रियान्वयन समिति के सदस्यों अनिल कुमार यादव, डा. सुबोध ऐरी, डा. वसुधा अग्निहोत्री तथा श्री महेष चन्द्र सती समेत लगभग 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे।