देहरादून, कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने वार्ड16 बकरालवाला, वार्ड 73 विद्या विहार, वार्ड 90 मोहब्बेवाला, वार्ड 61 आमवाला तरला, वार्ड 24 बौवी कुमार, वार्ड 25 इन्द्रेशनगर, वार्ड 71 पटेलनगर पूर्वी, वार्ड 91 चन्द्रबनी में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगें।  

उन्होंने पार्षद प्रत्याशी डा0 विजेन्द्र पाल, संजय उपाध्याय, मोहन गुरूंग, रीता रानी, बौवी कुमार, सुन्दर लाल मौर्य, अमनदीप सिंह एवं गोमती धामी के साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार एवं लाल चन्द शर्मा ने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा निकाली। वार्ड 73 एवं वार्ड 61 में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया एवं कांग्रेस सरकार द्वारा जो विकास कार्य जनहित में किये गये हैं, उससे क्षेत्रवासियों को अवगत कराया गया और पिछले 10 वर्षों में भाजपा की मेयर सरकार और वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पे जनता से जो झूठ बोला है और आगामी चुनाव में झूठे विकास कार्य करवाये जाने के नाम पे जो भ्रम चुनावी जनसभा में फैलाया जा रहा है, उससे जनता परेशान हो चुकी है और 18 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। अंत में श्री अग्रवाल जी ने आगामी 18 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में अपना मत बड़ चड़कर के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में डालने की अपील की और यह विश्वास दिलाया कि अगर उन्हें शहर के लोगों का आर्शीवाद प्राप्त हुआ तो वह समस्त शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पद यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार, लाल चन्द शर्मा, डा0 विजेन्द्र पाल, संजय उपाध्याय, मोहन गुरूंग, श्रीमती रीता रानी, बौवी कुमार, सुन्दर लाल मौर्य, अमनदीप सिंह एवं श्रीमती गोमती धामी टी0पी0 तिवारी, संदीप चमोली, आयुष सेमवाल, मुंशी राम, विजय कथूरिया, विरेन्द्र प्रधान ब्लाक अध्यक्ष, हरेन्द्र गुसांई, गुरमीत सिंह बग्गा, पंकज भट्ट, अमित सूरी, अजय कथरिया, हरेन्द्र गुसांई, आयुष गुप्ता, अमनदीप सिंह, किशन लाल वर्मा, रमेश कुमार, आदि सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।