रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली के खिलाफ आज दर्जनों क्षेत्रवासियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर रोष जताया। एसएसपी की गैर मौजूदगी में विधायक ठुकराल ने बताया कि आज सायं इस संदर्भ में एसएसपी से मुलाकात की जायेगी। ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप से आये तमाम लोगों ने बताया कि मोहल्ले के ही निवासी रोहित शर्मा पुत्र हरीशंकर के आवास पर गत 26 दिसम्बर की दोपहर उनकी गैरमौजूदगी में हजारों रूपए की नकदी व जेवरात आदि सामान चोरी हुआ।
रोहित ने बताया कि जब वह अपने कमरे में गया तो सारा सामान बिखरा था और कमरे में एक किशोर बेड के नीचे छिपा पाया गया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चाबियों का गुच्छा निकला। किशोर का कहना था कि कृष्णा कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने घर से चोरी की है। रोहित का कहना है कि कमरे से 50हजार की नकदी व 12हजार रूपए कीमत के आभूषण चोरी किये गये हैं। उनका कहना था कि मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने किशोर की निशानदेई पर आरोपी व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए पकड़ लिया था लेकिन मामूली पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पूर्व में कई बार मोहल्लेवासियों द्वारा मौके पर पकड़े गये कई आरोपियों को थाना पुलिस के हवाले किया जाता है लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें छोड़ दिया जाता है जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले काफी बढ़ चुके हैं। विधायक ठुकराल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली के खिलाफ वह पूर्व में भी पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनका यहां से स्थानांतरण नहीं किया जा रहा। इसके पीछे क्या कारण है, यह पुलिस अधिकारी ही बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष की जब से नियुक्ति हुई है, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आपराधिक ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है। उन्होंने बताया कि आज सायं एसएसपी से इस संदर्भ में विस्तार से बात की जायेगी। यदि थानाध्यक्ष को तत्काल नहीं हटाया गया तो क्षेत्रवासियों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेग। इस दौरान पार्षद बबलू सागर, किरन राठौर, राजेश जग्गा, विधान राय, शिव कुमार सहित सुरेश विश्वास, तपन दास, जगदीश दास, मुन्नी शर्मा, विनोद, मदन मोहन शर्मा, बाबूराम, छोटेलाल, सुंदरी आदि मौजूद थे।
अन्य ख़बर… मारपीट कर नकदी छीनीरुद्रपुर, कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट कर हजारों की नकदी छीन ली और धमकी देकर फरार हो गये। वार्ड 4 बंडिया चीनी मिल निवासी मुकेश जोशी पुत्र नारायण चंद जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज दोपहर वह अपनी फीस भरने और अन्य जरूरी कार्य के लिए 10हजार रूपए लेकर जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर 10 हजार की नकदी छीनकर फरार हो गये। मुकेश ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।