रुद्रपुर, ग्राम रायपुर निवासी युवक ने गतरात्रि छतरपुर मार्ग पर आबकारी कर्मियों द्वारा जबरन उसे अपने साथ आबकारी कार्यालय ले जाने और वहां उससे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है। जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आये ग्राम रायपुर निवासी लखविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने बताया कि गतरात्रि करीब 8बजे वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके-06एजी-6542 पर अपने दोस्त लालपुर निवासी सतविंदर पाल पुत्र श्यामलाल पाल के साथ ग्राम रायपुर की ओर जा रहा था। मार्ग में अशोका लेलैंड के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उसे जबरन रोक लिया और स्वयं को आबकारी विभाग का कर्मी बताया। 

लखविंदर का आरोप है कि उक्त चारों लोग जबरन उसे अपने साथ आबकारी कार्यालय ले गये जहां उसे बेरहमी से मारा पीटा जिससे उसका हाथ टूट गया तथा शरीर के कई अन्य अंगों पर गहरी व गुम चोटें आयी हैं। लखविंदर का कहना है कि किसी तरह उसने मामले की जानकारी अपनेपरिचितों को दी। सूचना मिलने पर परिचित आबकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आबकारी कर्मियों से इस संबंध में जानकारी ली तथा पूछा कि क्या लखिवंदर के पास अवैध शराब बरामद हुई? इसका जबाब न मिलने पर परिचितों ने लखविंदर को पकड़ने का कारण पूछा तो आबकारी कर्मी सकपका गये और लखविंदर को घायल अवस्था में परचितों के हवाले कर दिया। रात्रि में ही लखविंदर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बताया जाता है कि उसके कान से खून निकला है व दांयें हाथ में फ्रैक्चर है साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान हैं। लखविंदर ने बताया कि वह पुलिस से न्याय की गुहार लगायेगा।