देहरादून,  कंबाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि राज्य के तीस से ज्यादा शहरों में सिटी लीग व सिटी क्रिकेट की शुरूआत की जा रही है। इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

यहां एस्ले हाॅल स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारांे से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत पुरूष, महिला अंडर 19 एवं अंडर 16 की सिटी, जिला व स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन वर्ष 2018-19 में करेंगें। उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप से सभी वर्गों की राज्य की टीमें चुनी जायेगी तथा उन्हें टेªनिंग व टूर्नामेंट खेलने के लिए राज्य से बाहर व अन्य राज्यों में खेलने के लिए भेजा जायेगा  जिससे उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलने का अनुभव प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए व बीसीसीआई एफिलेशन में इस बात का स्पष्ट कथन कि एफिलेशन उन्ही को मिलेगी जो क्रिकेट को वास्तव में धरातल पर उतारेंगें, इसलिए एसोसिएशन ने फैसला किया है कि पूर्ण एफिलेशन के लिए अब प्रयास करेंगें ओर उत्तराखंड में साफ सुथरी क्रिकेट जैसा की हम पहले भी करते आये है और इस आयोजन से क्रिकेट को और अधिक बुलंदियों तक छुआ जायेगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की शुरूआत वर्ष 2005 से की गई है और मुंबई में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन गठित करने हेतु बीसीसीआई द्वारा सभी एसोसिएशनों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें सीसीए की भी बड़ी भागेदारी रही थी व सीसीए की ओर से अनिल शाह व मनोज ध्यानी भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि बैठक में दो एसोसिएशनों उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखंड को एक होकर एसोसिएशन बनाने के लिए बीसीसीआई द्वारा कहा गया था लेकिन 2016 तक एक नहीं हो पाये और फिर मजबूर होकर बीसीसीआई द्वारा एफिलेशन कमेटी को 14 जुलाई 2016 को दुबारा भेजा गया और उस मिटिंग में सीसीए भी पुनः शामिल हुई थी किन्तु उसमें भी उत्तराखंड क्रिकेट की एफिलेशन हेतु ठोस बात नहीं हो सकी।