उत्तरकाशी, मोरी के गडूगाड पटटी के ओरा क्षेत्र में जंगल में पशु चरानें गए एक मासूम पर भालू ने हमला कर दिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया। 

सतरा देवजानी गांव निवासी नौ वर्षिय अरूण पुत्र अनेक सिंह अपने बडे भाई सुधीर सिंह के साथ गांव के पास ही जंगल में पशु चराने गया था। गत शाम को दोनों घर लौट रहे थे। इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर झाड़ियों में घात लगाए भालू ने अरूण पर हमला कर दिया। भालू के हमले से भयभीत सुधीर के चिल्लाने पर आसपास के अन्य चरवाहों के हल्ला करने पर भालू भाग गया। भालू के हमले से अरूण के सिर, चेहरे व हाथों में गंभीर घाव हैं। उसे ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया। टोंस वन प्रभाग के कर्मियों ने मासूम के परिजनों को अहेतुक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।