रुड़की, उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। बुधवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ के नेतृत्व में किसानों ने भगवानपुर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गत दिवस दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के साथ जो अत्याचार किया है, वह बहुत ही निंदनीय है। जबकि किसान को देश का अन्नदाता कहा जाता है और उसी के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया जा रहा है। उत्तराखंड किसान मोर्चा इसकी निंदा करता है। इस मौके पर पवन प्रधान, रविंद्र सिंह, टीटू चैधरी, सुरेश पाल, जयपाल सिंह, मुस्तफा, प्रवीण ठाकुर, परमानंद त्यागी, पूर्व प्रधान मतलूब, अनिल त्यागी,कालू मोहितपुर, परवेश सैनी, ऋषिपाल, मसर्रत अली, अशरफ डायरेक्टर, राव जुनैद, ईसा त्यागी आदि मौजूद रहे।…………
कांग्रेस ने किसानों पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की
रुड़की, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने का हर किसी को हक है और उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान गन्ना मूल्य भुगतान की जायज मांग को लेकर केन्द्र सरकार से न्याय मांगने के लिए दिल्ली जा रहे थे लेकिन पुलिस ने दिल्ली बार्डर पर जिस तरह से किसानों की घेराबंदी कर उन पर पानी की बौछार की, आंसु गैस के गोले छोड़े और निहत्थे किसानों पर लाठी चार्ज किया उससे मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि अन्न दाता किसान के साथ हुए इस अन्याय व उत्पीड़न मे कांग्रेस पीड़ित किसानों के साथ है और किसी भी दशा में किसानों के साथ अत्याचार कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो अभी तक किसानों की खुशहाली का दावा कर रही थी उन्ही के शासनकाल में किसान आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने का मजबूर हो रहे है। उन्होंने पुलिस लाठी चार्ज से घायल हुए किसानों को प्रयाप्त इलाज व उचित मुआवजा दी जाने की भी मांग की।