देहरादून, प्रदेश की राजधानी देहरादून में चोरों की सक्रियता ने लोगों का चैन छीनने का काम कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान से नकदी के साथ ही मकान से मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

चोरी की पहली घटना लक्खीबाग क्षेत्र में एक दुकान में हुई। लक्खीबाग में राजकुमार की परचून की दुकान है। दुकान के ऊपर टिन शेड लगा हुआ है। राजकुमार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। 
सुबह दुकान पहुंचे तो छत की टीन खुली पड़ी थी। जिससे उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर जाकर देखा को गल्ला टूटा हुआ था। पीड़ित के मुताबिक, गल्ले में 15 से 20 हजार रुपये रखे हुए थे। 
वहीं, पीपलमंडी में चोरों ने अनिल कुमार के घर से मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि रात को सभी लोग घर में सोये हुए थे, लेकिन उन्होंने अंदर से दरवाजों में चटकनियां नहीं लगाई थीं। अनिल कुमार ने बताया कि सुबह उनकी आंख खुली तो उनके कमरे से एक मोबाइल फोन और लैपटॉप गायब मिला। चैकी इंचार्ज लक्खीबाग प्रदीप रावत ने बताया कि दोनों चोरियों के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।