रुद्रपुर, मासिक मानदेय की मांग को लेकर आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन से सम्बद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वकर्स यूनियन के बैनर तले आज जनपद भर से आयीं सैकड़ों आशा वर्कर्स ने नगर में जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
इससे पूर्व अम्बेडकर पार्क में हुई विशाल सभा में सम्बोधन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आशाओं के साथ सरकार द्वारा हमेशा धोखा किया गया है। मानदेय दोगुना करने की घोषणा करने के बावजूद इसे धरातल पर नहीं उतारा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा आशा वर्कर्स को ठगती रही है। वक्ताओं ने कहा कि वेतन आयोग की सिफारिशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप न्यूनतम मासिक वेतन 18हजार रूपए किया जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बजट में कटौती कर रही है और दूसरी ओर मानदेय की बात भी कर रही है। जब बजट नहीं आयेगा तो मानदेय कैसे मिलेगा? उन्होने कहा कि आशाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित कर न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाये। हेल्थ कार्ड सर्वे से लेकर सभी अभियान के लिए आशाओं को अन्य कर्मियों की भांति दैनिक दिहाड़ी व भत्ता दिया जाये। जब तक न्यूनतम मासिक वेतन घोषित नहीं होता आशाओं का प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान व विभिन्न अभियानों, टीकाकरण आदि के बकाये की राशि तुरन्त खाते में डाला जाये। आशाओं के विश्रामगृहों को खोला जाये। यदि आशाओं की न्यायोचित मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। सभा को एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, आशा हेल्थवकर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप,जिलाध्यक्ष ममता पानू, रूद्रपुर अध्यक्ष मीरा पाल, कमलेश अरोरा, जिला सचिव कुलविंदर कौर, भाकपा माले जिला सचिव कामरेड आनंद सिंह नेगी, सीमा दास, स्नेहलता चौहान, सुनीता सिंह, ग्लेडिस मैसी, चम्पा कांडपाल, चित्र चौहान आदि ने सम्बोधित किया। संचालन सुधा शर्मा ने किया। सभा के पश्चात सैकड़ों आशा वर्कर्स केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में रवाना हुईं। जुलूस मुख्य मार्गों से होकर गुजरता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान मीरा पाल, कमलेश कुमारी, अंजलि कर, कनकलता, मधु, चम्पा, नाहिद अंसारी, कुसुम, मीना, विद्यावती, लज्जावती, अंजू, रीना, सुमित्र, मिथलेश, पूनम, रूचि, रेखा, ममता, वीरबाला, गायत्री, पुष्पा, हरबंत, लखी सहित जनपद भर से आयीं सैकड़ों आशा वर्कर्स मौजूद थीं।