देहरादून, राजपुर रोड स्थित र्साइं इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामैडिकल एंड एलाइंड साइंसेज में सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगाँठ पर पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। और पोस्टर के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हुई गतिविधियों को दिखाया गया। दो वर्ष पहले 29 सितंबर को भारत के वीर सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकी शिविरो पर कड़ा प्रहार किया।  इस ऑपरेशन में कई आतंकवादियों को मार गिराया। उनके शिविर धराशायी कर दिए थे। सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ मनाने का उद्देश्य वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के साथ युवाओं में देशभक्ति का भाव भी जगाना है. संस्थान के सीईओ रणवीर मलिक ( रि) मेजर ने पराक्रम दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि आज पूरा देश जाबांज जवानों के साथ खड़ा है। कार्यक्रम में संस्थान के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग में पराक्रम दिवस के मौके पर डॉक्यूमेन्टरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सैनिकों के साहस और देश की रक्षा के लिए उनके समर्पण और निष्ठा का संदेश दिया।
    कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन हरीश अरोड़ा, वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, डीन डॉ  वी डी शर्मा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, लाइब्रेरी ऑफिसर राजकुमार सूद, शिक्षक गण, सुनीता पतवार, तोहीष भट्ट, दीपिका रावत, सैय्यार मीर, विकास मिश्रा, अराधना चैहान,  व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।