देहरादून, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा अखिल भारतीय कमेटी के आह्वाहन पर साम्प्रदायिकता के खिलाफ पूरे देश मे चल रहे अभियान नफरत पर सदभाव को जिला कमेटी देहरादून ने आगे बढ़ाते हुए इण्टर कॉलेज सहसपुर के बाद आज डेल्टा इंस्टीटूट करनपुर में कार्यक्रम किया। 

  पूर्व एसएफआई सदस्य व सीटू के साथी जगदीश चेम्वाल ने छात्रों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि आज देश में सांप्रदायिक मुद्दों को उठाते हुए आम जनता को उनके रोजमर्रा के सावालों, छात्रों की समस्याओं तथा रोजगार के सावालों से भटकाने का काम किया जा रहा है यह वही ताकते है जिन्होंने 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर देश के रंगीन कपड़ों को बिखरने का काम किया था तथा आज यह शासन का दुरूप्रयोग कर हमारे संविधान में लिखे संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक विचारों पर हमला कर रही हैं। देश मे साम्प्रदायिक हिंसा और घृणा की घटनाओं में आये दिन वृद्धि, गाय के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसाये, लव-जिहाद की रचनात्मक कहानियां,तर्कवादीयों और लेखकों की हत्या, दलितों व हाशिये पर खड़े जातियों पर अत्याचार की घटनाओं से यह सिद्ध होता है इसलिए छात्र होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है कि इस प्रकार की नफरत फैलाने वालों को हम पहचाने तथा समाज मे नफरत के बदले भाईचारे का माहौल बनाये। इस अवसर पर जिला सचिव हिमान्शु चौहान ने कहा कि छात्र समुदाय भी इन प्रवृतियों से अप्रभावित नही रह सकता क्योंकि आज झूठी सूचना और साम्प्रदायिक एजेंडा प्रचारित कर हमारे विचार प्रक्रिया को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है अब जब आम चुनाव नजदीक है तब फिर से राम मंदिर  पर अभियान शुरू हो गया है जो रोजमर्रा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की समस्याओं से लड़ने की एकता की संभावनाओं को ध्रुवीकरण करने का एक प्रयास के अलावा कुछ भी नही है। इस समय मे हमे आजादी के आंदोलनों के संयुक्त संघर्षो और धर्मनिरपेक्ष बलिदानों को याद कर तथा विविधता में एकता के इतिहास को याद कर संयुक्त प्रतिरोध के जरिये इन विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ इक्कठा होकर लड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य सुप्रिया, जिला सहसचिव शैलेन्द्र परमार, संजय,  मोहित, मनोज, सुमन, सोनाली आदि उपस्थित थे।