रुद्रपुर, विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्रओं को शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनके बौद्धिक विकास के साथ ही बेहतर शारीरिक विकास भी होता है।

   यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने श्री गुरूनानक बालिका इंटर कालेज में आयोजित तीनि दवसीय राज्य स्तरीय बालक बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कई खेल प्रतिभाएं र शष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहितकरने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व श्री ठुकराल ने विद्यालय प्रबंध समिति व शिक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। उदघाटन मैच अण्डर 19 बालक वर्ग में स्पोर्टस कालेज एवं टिहरी की टीमों के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में अण्डर 19 बालक वर्ग में स्पोर्ट्स स्टेडियम नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, टिहरी, चम्पावत व चमोली, बालिका वर्ग में पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार,टिहरी व उधमसिंहनगर, अण्डर 14 बालक वर्ग में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चमोली स्पोर्ट्स कालेज, टिहरी व उधमसिंहनगर तथा बालिका वर्ग में टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी व उधमसिंहनगर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम, प्रधानाचार्या कुलविंदर कौर, दलराज सिंह, शमशेर सिंह, सतनाम सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, नरेंद्रजीत सिंह, करनैल सिंह, श्रवण सिंह, आर्य कन्या इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अवनी यादव, लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र भाकुनी, कमल सक्सेना, अन्नू चैधरी, बलविंदर सिंह, डीके सिंह, अंजलि गुप्ता, दीप कुमार, ब्रजेश दुबे, अवतार सिंह, कैलाश राजपूत, गोविंद शर्मा,रविन्द्रबिष्ट, चिदंबरम जोशी व संतोष टम्टा आदि थे। संचालन अर्चना छाबड़ा व रीता जोशी ने किया।