-राष्ट्रीय चैंपिनशिप नवंबर में होगी आयोजित
देहरादून, कनिश अग्रवाल समेत दून स्कूल, देहरादून के चार छात्र आगामी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाएंगे। राष्ट्रीय स्पर्धा अगले माह नवंबर माह में आयोजित होगी। दून स्कूल हाल ही में आयोजित अंतर स्कूल राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ चैंपियनशिप में अव्वल नंबर पर रहा।
कनिश अग्रवाल ने अंतर स्कूल राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप की जूनियर श्रेणीश् में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली दून स्कूल के ही श्यामल सिंघल ने अंतर स्कूल राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही दून स्कूल ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में चैम्पियनशिप ट्रॉफी भी जीत ली। इससे पहले अखिल भारतीय आईपीएससी टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2018 में, जो कि 30 अगस्त 2015 से 2 सितंबर 2018 तक पेस्टल वीड कॉलेज में आयोजित किया गया था। कनिश अग्रवाल की टीम ने अंडर -17 श्रेणी में स्वर्ण जीता था जहां उन्होंने एमरल्ड हाइट्स, इंदौर को 3- 1 से हराया था। इसमें 18 एलिट आईपीएससी स्कूलों के लगभग 230 खिलाड़ियों के साथ कुल 46 स्कूल टीमों ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट की तीन श्रेणियों में भाग लिया । यह एक विशेष अवसर था, क्योंकि दून स्कूल (14 वर्ष से कम, अंडर 17 और अंडर 1 9) पिछले कुछ सालों से तीनों श्रेणियों में एक साथ फाइनल में नहीं पहुंचा था।