रुद्रपुर, तीन दिवसीय 18वीं अंतर जनपदीय पुलिस एवं वाहिनी वालीबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल एवं योगा प्रतियोगिता का आज 46वीं वाहिनी पीएसी के खेल मैदान में विधिवत शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा0नीरज खैरवाल एवं 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मुख्तार मोहसिन ने संयुक्त रूप से वाहिनी के अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात विधिवत रूप से किया। डा0 खैरवाल ने मार्चपास्ट की सलामी ली और रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़े।
    प्रतियोगिता में प्रदेश की 19टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें 46,31 व 40वीं वाहिनी, आरबीआई प्रथम अल्मोड़ा, हरिद्वार, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, आरबीआई हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, उधमसिंहनगर आदि टीमें शामिल हैं।            प्रतियोगिता में बास्केटबाल खेल का शुभारम्भ 46वीं वाहिनी पीएसी एवं आरबीआई प्रथम के बीच खेला गया जबकि बालीवाल में बागेश्वर व उत्तरकाशी तथा हैंडबाल में 46वीं वाहिनी एवं 40वीं वाहिनी के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।
        इस दौरान 46वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक देवीदत्त चैसाली, 31वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक ज्ञान सिंह, शिविर पाल, अजय आर्या, कम्पनी कमांडर दीवान सिंह मेहता, ज्योति कुमार, राजेंद्र सिंह, नवीन पंत व कमल लटवाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच आगामी 6अक्टूबर को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत होंगे।