हल्द्वानी, कालाढूंगी रोड पर नाला निर्माण कार्य के दौरान बीएसएनएल की ऑप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) और कॉपर केबिल कट गई। इससे कालाढूंगी रोड की कई लीज लाइनें और ब्रॉडबैंड कनेक्शन ठप हो गए हैं। देहरादून लाइन की ओएफसी कटने से रामपुर, मुरादाबाद की मोबाइल सेवाओं पर भी इसका असर रहा।

शाम को ओएफसी लाइन को जोड़ा जा सका। कालाढूंगी रोड की जलभराव की समस्या के निदान के लिए सिंचाई विभाग नाला निर्माण करा रहा है। पीलीकोठी के पास पानी को एक छोर से दूसरी तरफ ले जाने के लिए भूमिगत ह्यूम पाइप डाला जा रहा है। ह्यूम पाइप डालने के लिए ठेकेदार ने सड़क को जेसीबी से खोद दिया। इससे जमीन के नीचे से गुजर रही भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओएफसी और कॉपर केबिल कट गई। इससे मुखानी से कालाढूंगी के बीच ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन सेवा बाधित हो गई। मोबाइल कॉलिंग एवं इंटरनेट पर भी इसका असर रहा। कई बार डायल करने के बाद कॉल लग पाई। कई संस्थानों की लीज लाइन ठप होने से काम बाधित रहा। बरसात के कारण काम रुका था। डायवर्जन के एक तरफ ह्यूम पाइप डाल दिया गया था,केबल उप मंडल अभियंता हरीश कठायत ने बताया कि देहरादून रूट की ओएफसी के अलावा चार सौ, सौ और पचास पेयर की कॉपर केबिल कटी थी। केबिल को जोडने में अभी एक दिन का समय और लग जायेगा।