अल्मोड़ा, जिले के स्यालीधार में जल्द साइंस पार्क का निर्माण हो जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी ने साइंस पार्क के लिए चयनित भूमि का पूजन किया। साइंस पार्क के लिए यहां दो हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है। इसमें करीब छह करोड़ रुपये की लागत से पार्क का निर्माण होगा।

    भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि इस पार्क के निर्माण के बाद पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को विज्ञान से जुड़े प्रयोग करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में बनने वाले साइंस पार्क का निर्माण नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम कोलकाता भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। जबकि इसकी देखरेख प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखंड स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्यालीधार में साइंस पार्क के अलावा इनोवेशन हब और साइंस म्यूजियम की स्थापना भी की जाएगी। जिनका निर्माण करीब तीन साल में पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यूकॉस्ट द्वारा आयोजित कराए जाने वाले साइंस कांग्रेस में हर साल एक हजार युवा वैज्ञानिक भाग लेते हैं। इसके साथ ही शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए मंच भी प्रदान किया जाता है। साइंस सेंटर नई दिल्ली से यहां पहुंचे चीफ इंजीनियर जीके महापात्रा ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर यूकॉस्ट के डॉ. पीयूष जोशी, विजय शंकर शर्मा, पुष्पानंदन, सीडीओ मयूर दीक्षित, तहसीलदार खुशबु आर्या, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, भूगोल विभाग के डॉ. जेएस रावत, एचबी चंद, राकेश कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।