ऋषिकेश, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के गुमानीवाला के शहीद विकास गुरुंग की स्मृति में गुलरानी रूसा फार्म में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज चार लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शहीद विकास गुरुंग स्मृति द्वार का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया गया किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद के नाम पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद विकास गुरुंग ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त प्राप्त हो गए।
शिलान्यास समारोह के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद किसी जाति, समुदाय एवं क्षेत्र के नहीं होते उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से तीन सैनिक शहीद प्रदीप रावत, हमीर पोखरियाल और विकास गुरूंग हुए हैं तीनों ही सैनिकों के स्मृति में शहीद द्वारों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही शहीद स्मारक भी बनाए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद स्मारक बनाने के लिए हंस कल्चरल सेंटर से बात की है जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद विकास गुरुंग के स्मृति में गुमानीवाला में आठ लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का नामकरण भी किया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि गुमानीवाला का नाम शहीद विकास ग्राम के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किया किया जा चुका है इस संबंध में मेरी बातचीत मुख्यमंत्री से हो चुकी है। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद के परिवार जनों के साथ वह स्वयं चट्टान की तरह खड़े है। इस अवसर पर शहीद विकास गुरु के पिता रमेश गुरुग, रजनीश शर्मा, रविंद्र राणा, अनिता प्रधान, अनिता ममगाईं, सतपाल राणा, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा ,सुमन कुमार, रवि शर्मा ,महावीर उपाध्याय, राजेश व्यास सुरेंद्र सिंह, सुमन, अवतार सिंह ,सुमित सेठी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रणजीत थापा ने किया।