रुद्रपुर,सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल से अपने फड़ों  को बचने के लिए मदद की गुहार लगाई। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनके फड़ों को हटाए जाने की धमकी दी जा रही है, जबकि हम लोग पिछले 30 40  वर्ष से बाजार में इसी स्थान पर सब्जी बेचने का काम करते आ रहे है, लेकिन आज अचानक हम लोगों को हटाने की बात की जा रही है। हम लोग सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और अचानक इस तरह से हम लोगों को हटाया जाना जनहित में उचित नहीं होगा।  दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा किसी भी हालात किसी भी सब्जी विक्रेता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हमें जो भी संघर्ष करना पड़ेगा हम करेंगे। हमें हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा तो हम जाएंगे, लेकिन किसी भी गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने किया जाएगा। हम सरकार से भी मांग करेंगे कि उक्त सब्जी विक्रेताओं को वेंडिंग जोन बनाकर फड़ बनाए जाने का सर्वे किया जा चुका ह,ै लेकिन आज अचानक इस तरह इन गरीब सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा हटाए जाने की बात करना जनहित में उचित नहीं होगा। इस दौरान हीरालाल चैहान, बनारसी दास कोरी, शेर सिंह कोरी, नंदलाल कोरी, सोमपाल कोहली, हरप्रसाद कोरी, हरिशंकर कोरी, बेदराम कोरी, सतीश गोरी, मदन पुरी, रामाशंकर, जमुना प्रसाद, हरे राम, पंडित मोहन, श्याम कुमार, संजय कुमार, हरिमोहन, विरेंद्र कुमार, श्याम गुप्ता, लकी कोरी, सूरज कुमार, विवेक कुमार, सुखारी गुप्ता, गणेश गुप्ता, ओम प्रकाश कोहली, रविंद्र कोहली, वीरेंद्र कोहली, राम अवतार, लक्ष्मी गुप्ता, विजय गुप्ता, चंद्र राठौर, विपिन शर्मा, अंकित चन्द्रा, आनन्द शर्मा, अजय यादव, भुवन गुप्ता, जीएल गंगवार, ललित बिष्ट, रतनलाल शाह, बंटी कोली आदि मौजूद थे।