गोपेश्वर,जिले में दूरसंचार की बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बीएसएनएल अधिकारियों की बैठक में नवनिर्मित तहसील आदिबदरी, घाट, जिलासू तथा नारायणबगड़ एवं जिले के सभी ब्लॉकों में दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश बीएसएनएल अधिकारियों को दिए।

 जिलाधिकारी ने तहसील एवं जनपद मुख्यालय स्थित स्वान केंद्रों पर बीएसएनएल की बेहतर सेवा उपलब्ध न करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के कारण कई बार ओएफसी लाइन कटने से संचार सेवा अवरुद्ध हो जाती है। इस पर जिलाधिकारी ने एनएच व बीएसएनएल अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को वाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान करने को कहा ताकि कनेक्टिविटी में किसी तरह का व्यवधान न हो। उन्होंने कहा कि जिले के कई क्षेत्रों में अभी भी संचार की कोई सुविधा नही है, इससे आपदा के दौरान प्रशासन को खासी परेशानियों का सामना करना पडता है। उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को जनपद के सभी नेटवर्कविहीन क्षेत्रों का सर्वे कर बेहतर संचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।