ऋषिकेश, ऋषिकेश के हरिपुर कला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वछता अभियान चलाया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य लोगों द्वारा भी सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था, जिसके लिए वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर सतेंद्र धमांदा, विनोद भट्ट, जीवन जोशी, राजेश जुगलान, वेद प्रकाश, चंद्रसिंह धमांदा, राकेश भट्ट, राजपाल सिंह, सुरेंद्र, महिपाल, विनय, रमेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।