रुद्रपुर, सिडकुल स्थित फैक्ट्री से कार्य समाप्त कर घर वापस लौट रही महिला श्रमिक पर मार्ग में मोहल्ला शिवनगर के समीप युवकने अपने चार साथियों सहित एसिड उड़ेलने की कोशिश की लेकिन लोगों की भीड़ के आ जाने से युवक अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस को लिखी तहरीर में कहा कि एक युवक पिछले कई दिनों से उसके मोबाइल पर फोन कर गालियां देता है। जब वह इसका विरोध करती है तो वह धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि गत सायं जब वह सिडकुल स्थित फैक्ट्री से काम समाप्त कर घर लौट रही थी तो चामुण्डा मंदिर के समीप उस युवक ने उसका  रास्ता रोक लिया और अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया। पीड़िता का कहना है कि उक्त लोगों ने बिना बात के उससे अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया और कहा अगर तूने कोई कानूनी कार्रवाई की तो फिर मारूंगा। पीड़िता का आरोप है कि युवक अपने साथ बोतल में उस पर डालने के लिए तेजाब लेकर आया था। लेकिन शोर की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोगों के आ जाने से तेजाब नहीं डाल पाया और धमकी दी कि जब भी मौका मिलेगा तुझ पर तेजाब जरूर डालूंगा, तू कुछ नहीं कर सकती है। पीड़िता का कहना है कि उसे युवक से जानमाल का खतरा बना हुआ है। यदि भविष्य में उसके साथ कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार आरोपी युवक ही होगा।