देहरादून, दून पुलिस ने लैपटाॅप, मोबाइल व स्कूटी के साथ दो शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती 27 तारीख को पिपलमंडी निवासी अनिल कुमार राजपूत पुत्र स्वगीय ओम प्रकाश राजपूत ने पुलिस में  तहरीर दी थी कि वे रात को खाना खाकर सो गए सुबह उठकर देखा तो उनके दूसरे कमरे से दो लैपटाॅप, दो मोबाइल व घर के बाहर खड़ी स्कूटी गायब थी। पुलिस ने दी गयी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

 पुलिस ने छानबीन करते हुए घटनाक्रम का मौका मुआयना किया। इसके लिए क्षेत्र मंे लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गयी। सीसीटीवी से एक संदिग्ध की फोटो प्रकाश में आयी, जिसके बारे में जानकारी की गई, तो ज्ञात हुआ कि उस सीसीटीवी फुटेज में राजा नाम का लड़का जो पूर्व में भी चोरी में जेल जा चुका है वो दिखाई दिया। शनिवार की सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिन चोरांे की आप तलाश कर रहे हैं उनमें से एक उसी चोरी की स्कूटी से मद्रासी कॉलोनी से त्यागी रोड की तरफ आने वाला है, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की स्कूटी के साथ एक लड़के को होटल अम्बर प्लेस के पास त्यागी रोड पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद हुए, पूछताछ पर पिपलमंडडी घर मे चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उस चोरी में उसके साथ एक अन्य राजा जो कि भगत सिंह कॉलोनी में रहता है, वह भी था वाकी का सामान उसके पास है। उसके बाद पुलिस ने दबिश देकर राजा को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो लैपटाॅप बरामद हुए। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।