देहरादून। देवभूमि खबर।अन्र्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पखवाड़ें के अवसर पर साधन सहकारी समिति लिमिटेड गढ़ी द्वारा सामान्य निकाय की विशेष बैठक का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैंतनवाला के प्रांगण में किया गया। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर बैठक का शुभारम्भ किया और समिति के सभी सदस्यों द्वारा विधायक जोशी का पुष्पगुंछ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
विधायक जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास किया है। उन्होनें कहा कि सहकारिता एक आम नागरिक को सीधे तौर पर सरकार एवं राज्य व देश की जीडीपी से जोड़ती है। देश के आर्थिक विकास एवं जनसामान्य की दैनिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने में भी सहकारिता का अत्यधिक सम्बन्ध है। उन्होनें बताया कि सहकारिता के गांव स्तर पर मजबूत होने से किसानों एवं युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेगें एवं सहकारिता से ग्राम समितियों को अत्यधिक लाभ होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भी आमजन को सहकारिता का लाभ विस्तार से समझाया और कई जनप्रतिनिधियों को विधायक जोशी एवं अधिकारियों ने सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, भाजपा नेता दीपक पुण्डीर, ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह पुण्डीर, सचिव विनोद कुमार सिंह, जिला सहायक निबंधक राजेश चैहान, प्रेम पंवार, लक्ष्मण सिंह, बंसत सिंह कोठाल ‘सर्वमंत्री‘ सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।