देहरादून,  अदा मिसेज इंडिया और मिसेज इंडिया क्लासिक का आगाज हो चुका है। अदा वुमेन फाउंडेशन और सन्नी सेवन ईवेंट कंपनी की ओर से आज होटल प्रेम रतन कांवली रोड में अदा मिसेज इंड़िया और मिसेज इंडिया क्लासिक का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ। जिसमें इंडिया से लगभग 7 राज्यों की महिलाएं प्रतिभाग कर रही है। 

    यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पंजाब, से दो-दो प्रतिभागी और 10 महिलाएं उत्तराखंड से प्रतिभाग कर रही है। ईवेंट की आयोजक अन्नु डागर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अदा मिसेज इंडिया उंन हाउस वाईफस के लिए ऐसा अवसर लेकर आया है, जिसमें वो एक घरेलू महिला से हटकर अपनी अदा अपना टैलेंट अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा सकें। इन 30 प्रतिभागियों को 18 दिसंबर से 23 दिसबंर तक अदा वुमेंन फाउंडेशन और सन्नी सेवंन ईवेंट की ओर से ग्रुम किया जाएगा ग्रुमिंग के दौरान 18 से 23 तक सब कॉटेस्ट भी चलेगें। 24 दिसबंर 2018 अदा मिसेज इंडिया सीजन-3 को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। जो कि सॉलिसिटर होटल में होगा अदा मिसेज इंड़िया और मिसेज इंड़िया क्लासिक प्लस साईज की विजेता विदेश जाकर भारत को रिप्रेजेंट करेंगीं साथ ही अदा मिसेज इंड़िया की टॉप 5 कंटेस्टेंटस को अदा फाउंड़ेशन के प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा। फर्स्टलुक में  ईवेंट ऑरगनाईजर- अन्नु डागर, ड़िजाईनर- सूफी साबरी, रूचिका गाबा मिडास, फिटनेस पार्टनर उषा नागर, कमिटी मेंबर ऑफ अदा फाउंड़ेशन, विनर अदा मिसेज इंडिया क्लासिक मीनाक्षी सिंह व विनर अदा मिस 2017 ऋतु गौतम मौजूद रहीं।