रुद्रपुर, धोखाधड़ी व धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दर्ज रिपोर्ट में सैंजना किच्छा निवासी जसवीर कौर पत्नी जसविंदर सिंह ने बताया कि उसका एक तीन मंजिला मकान भूरारानी में है जिसका सौदा उसने 53लाख में शान्ति विहार कालोनी निवासी परमजीत सिंह पुत्र राजपाल सिंह के साथ किया था। लेकिन स्टाम्प ड्यूटी बचाने के लिए परमजीत सिंह ने उस प्लाट की रजिस्ट्री 13-81लाख में करायी थी और भुगतान के एवज में उसने अलग अलग चेक के जरिए 2 लाख, 3लाख, 3लाख, 2लाख, 2लाख और 1-81लाख बैंक शाखा को दे दिये जिसमें से दो चेक 2लाख और 3लाख का भुगतान उसको हो गया। लेकिन  3लाख, 2लाख और 2लाख के तीन चेक बैंक से अनाहरित हो गये। जब उसने परमजीत सिंह को इस बारे में जानकारी दी तो उसने कोई जबाब नहीं दिया और टाल मटोल करने लगा। गत दिवस वह अपने परिजनों के साथ भूरारानी स्थित विक्रयशुदा मकान पर गई और  उससे बकाया पैसों की मांग की तो परमजीत सिंह और उसके परिजनों ने एकराय होकर उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दी। विरोध जताने पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। आरोप है कि वह मारने की धमकी देने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर परमजीत सिंह, उसकी पत्नी और पृथ्वीपाल सिंह, कश्मीर सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।