देहरादून, प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति वर्षवार एवं वरिष्ठता के अनुसार किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन से जुडे बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका आमरण अनशन जारी है, आमरण अनशन में बैठी हंसा बिष्ट के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई है।

यहां संगठन से जुडे हुए प्रशिक्षित बेरोजगार धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और आमरण अनशन को जारी रखा।  इस अवसर पर बेरोजगारों ने कहा कि प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय इंटर कालेज में व्यायाम विषय का प्रवक्ता का पद सृजित किये जाने की आवश्यकता है लेकिन अभी तक इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है जो चिंता का विषय है, सरकार उनके हितों के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। बेरोजगारों का कहना है कि कक्षा छह से बारह तक शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य किया जाना चाहिए लेकिन इस ओर भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। बेरोजगारों का कहना है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की भांति के संबंध में फाइल गतिमान है और इस फाइल पर राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जो चिंता का विषय हे।  इस अवसर पर अनेक बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार उपस्थित थे।