रुद्रपुर, ई फार्मेसी एक्ट के खिलाफ आल इंडिया कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर समस्त मेडिकल स्टोर पूरी तरह से बंद रहे। जिससे मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानियों से जूझना पड़ा। मध्यरात्रि 12बजे से मेडिकल स्टोर की हड़ताल रात्रि 12बजे तक जारी रहेगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 28अगस्त 2018 को एक अधिसूचना जारी की गयी जिसमें आन लाइन दवा बिक्री को नियमित करने की बात कही गयी है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी जायज मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। मेडिकल स्टोरों की हड़ताल के चलते न सिर्फ मुख्य बाजार बल्कि आवासीय कालोनियों में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पूरी तरह बंद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारी नगर व आवासीय क्षेत्रें में भ्रमण कर मेडिकल स्टोरों पर निगाह रखे रहे। कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन नगर इकाई के पदाधिकारियों के साथ दवा विक्रेताओं ने केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ नगर में जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस दौरान अध्यक्ष हरीश मुंजाल, महामंत्री रजत बत्र, कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी, राजीव कामरा, यश पोपली, सुमित खुराना, श्रवण छाबड़ा, अनिश सुखीजा, संदीप कुमार, गुरविंदर सिंह, महेंद्र घीक, गुलशन बाठला, ओमप्रकाश गुम्बर, हरिओम अरोरा, करन अरोरा, राजकुमार हुडिया व जुगनू आदि मौजूद थे। ई फार्मेसी एक्ट के खिलाफ आज नगर के समस्त मेडिकल स्टोरों में हड़ताल होने के कारण जिला चिकित्सालय स्थित नगर के विभिन्न क्षेत्रें में स्थापित जन औषधि केंद्र में रोगियों व उनके तीमारदारों का दवा लेने के लिए जमावड़ा लगा रहा। वहीं नगर के कुछ निजी चिकित्सालयों में भी स्थापित किये गये मेडिकल स्टोरों से दवा बिक्री होती देखी गयी।