टिहरी, टिहरी जिले के घनसाली में लापता हुए तीन बच्चों में से तीन दिन बाद एक बच्चे का शव बरमाद किया गया है। जबकि दो बच्चे अब भी लापता चल रहे हैं। उनकी तलाश के लिए जल पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन प्रशासन की टीम भिलंगना नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। टिहरी जिले के घनसाली में वॉर्ड छह से तीन बच्चे रविवार शाम अचानक लापता हो गए। जिसके बाद सूचना पर प्रशासन ने भिलंगना नदी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगातार तीन दिनों से भिलंगना नदी में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को भिलंगना नदी के पानी को करीब 45 मिनट के लिए फलेंडा डैम की टनल में डायवर्ट किया गया। दोपहर 12 बजे के करीब अभिषेक (12 वर्ष) पुत्र भगवती प्रसाद का शव दिखाई दिया। टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। वहीं, आयुष (8 वर्ष) पुत्र राकेश सिंह, धीरज (10 वर्ष) पुत्र उमा देवी की तलाश जारी है। जल पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण भी दोनों की खोजबीन में लगे हुए हैं।