देहरादून, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर कचहरी परिसर स्थित राज्य निर्माण आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनों के नव-उत्तराखंड के निर्माण का आर्शीवाद लिया गया। इस अवसर पर बोलते हुये आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान से उठे देशव्यापी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी अपने सांतवें साल में प्रवेश कर रही है। बीते वर्षों में धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ा है। पिछले साढ़े तीन सालों से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकासोन्मुखी कार्य किये हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले उन्नीस सालों से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस और भाजपा के हाथों का खिलौना बनकर रह गया है। दोनों ने इसे बारी-बारी से लूटा है। राज्य निर्माण के इतने सालों बाद भी उत्तराखंड की आम जनता आज भी शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। श्री पिरशाली ने कहा कि कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है, भाजपा प्रोढ़ावस्था में है, उत्तराखंड में अब आम आदमी पार्टी ही कांग्रेस-भाजपा का एकमात्र स्वच्छ व ईमानदार विकल्प है। जो उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का नव-उत्तराखंड बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, प्रदेश पदाधिकारी राव नसीम अहमद, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, मध्यदून जिलाउपाध्यक्ष विपिन खन्ना, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुधीर पन्त, श्यामलाल नाथ, शैलेश तिवारी, धीरेन्द्र कुमार, संदीप जैन, एम.एस.राजपूत, नईम राव, उत्तम चंद पुरसोला, शिखा गुप्ता, सलमान खान, दीपक केसला, विंसी पांचाल, कमल राना, वीरेन्द्र पोखरियाल, राकेश चैहान सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।