रुद्रपुर, भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा सिटी क्लब सभागार में भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण प्रश्नमंच व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर आधारित कला प्रतियोगिता का द्वितीय चरण आयोजित हुआ जिसमें कनिष्ठ वर्ग में 32 तथा वरिष्ठ वर्ग में 21 विद्यालयों की टीमों व कला प्रतियोगिता में 14 विद्यालयो की टीमो ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि मई माह में 15 विद्यालयो के 2246 प्रतिभगियों ने कला प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाग लिया था वहीं 1 सितम्बर को आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण की ििलखत प्रतियोगिता में 7हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज प्रत्येक विद्यालय में प्रथम व द्वितीय आये प्रतिभागियों ने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओ में भाग लिया ।आज की प्रतियोगिताओ का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर परिषद की क्षेत्रीय मंत्री रेखा अरोरा, प्रांतीय महिला संयोजिका पारुल गुप्ता, शाखा महिला संयोजिका सीमा बिंदल ने किया। कनिष्ठ वर्ग में आरएएन बिलासपुर की टीम ने प्रतियोगिता में बढ़त बनाये रखी। जेसीज पब्लिक स्कूल की टीम को रेपिड फायर राउंड में पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । आरएएन भूरारानी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता पूर्ण होने के बाद आये हुए सभी प्रतिभागियों को अपने अपने विद्यालयों मे प्रथम व द्वितीय आने पर स्मृति चिन्ह देकर तथा दोनों वर्गों की प्रथम व द्वितीय आने वाली टीमो के विद्यालयों को भी ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी एमडी गौतम ने सम्मानित किया। शाखा सचिव दीपक अरोरा ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आने वाली आरएएन बिलासपुर की टीम तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आने वाली सरस्वती शिशु मंदिर की टीम 14 अक्टूबर को आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। शाखा अध्यक्ष राकेश तनेजा ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता हेतु विजयी दोनों टीमों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनायें देते हुए परिषद की विवेकानद शाखा का आभार जताया। इस दौरान प्रकल्प संयोजक मनीष अग्रवाल, विवेक विशेन, आकाश गोयल, मनोज अरोरा, अशोक सिंघल ,नरेंद्र अरोरा, हरनाम चैधरी,महेंद्र गोयल , कैलाश राजपूत, मनोज मित्तल,सीमा बिंदल, अंजू कुमार,स्नेह मिîक्का, अन्नपूर्णा गुप्ता,नीति सिंघल, वंदना गोयल, शालिनी विशेन, शीतल अरोरा, रूपा अनेजा,दीप्ति सलूजा, निधि मित्तल,रंजना बब्बर, दिव्या अरोरा, रुचि तनेजा आदि ने सहयोग किया।