विकासनगर/देहरादून, जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रस्तावित हरबर्टपुर-कालसी राजमार्ग सं0 123 (नया 507) किमी0 00 से किमी0 16 को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने का मामला बहुत ही गम्भीर है। उन्होंने कहा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस एन0एच0 को हरबर्टपुर से विकासनगर मुख्य बाजार से बनाये जाने पर सरकार में माथा-पच्ची चल रही है।

 यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि विकासनगर मुख्य बाजार से उक्त एन0एच0 निर्माण से व्यापारियों का कारोबार चैपट हो जायेगा तथा इसके साथ-साथ सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। नेगी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उक्त एन0एच0 का निर्माण बाईपास से कर जनता/व्यापारियों के हितों का ध्यान रखे। बाईपास से एन0एच0 निर्माण होने पर सरकार को भारी राजस्व बचेगा, क्योंकि मुख्य बाजार व बाईपास के सर्किल रेट में भारी अन्तर है।मोर्चा सरकार द्वारा प्रस्तावित एन0एच0 को मुख्य बाजार से ले जाने पर व्यापारियों को साथ लेकर उग्र आन्दोलन करेगा। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, सन्दीप ध्यानी आदि थे।