रुड़की, सिविल अस्पताल में आज इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर लगाया जाएगा। गुरुवार को लगने वाले शिविर में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक 345 दिव्यागों को उपकरण वितरित करेंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से भगवानपुर, लक्सर और सिविल अस्पताल में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाया गया था। तीनों स्थानों पर लगे कैंप में 345 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था। कैंप में चिन्हित किए गए लाभार्थियों को गुरुवार को सिविल अस्पताल परिसर में लगने वाले दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में उपकरण वितरण किए जाएंगे। मौके पर मौजूद शिविर के कार्य देखने वाले गणेश शुक्ला ने बताया कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया गुरुवार सुबह दस बजे शुरू होने वाले शिविर में दिव्यांगों को ट्राई मोटर साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, मंदबुद्धि को किट और कुष्ठ रोगियों को किट मुफ्त में दी जाएगी।
उन्होंने बताया गुरुवार सुबह दस बजे शुरू होने वाले शिविर में दिव्यांगों को ट्राई मोटर साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, मंदबुद्धि को किट और कुष्ठ रोगियों को किट मुफ्त में दी जाएगी।