देहरादून , उत्तराखंड फ़िल्म एसोसिएशन के तत्वावधान में नौवें उत्तराखंड सांस्कृतिक महोत्सव एवं यूफा अवार्ड का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया।
ओएनजीसी के कम्यूनिटी सेंटर मैं आज उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले उत्तराखंड के गायक, लोक गायक, गायिकाओं, कलाकारों एवं सम्मानित व्यक्तियों को उत्तराखंड फ़िल्में एसोसिएशन द्वारा यूफा अवार्ड से नवाज़ा गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के हाथों प्रदेश की संस्कृति को देश-विदेश में पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले अतर शाह, अनिरुद्ध गुप्ता, प्रशांत गगोड़िया, संकल्प खेतवाल, आरूषि निशंक, तृप्ति डिमरी, सुमन नेगी, कुसुम नेगी और पम्मी नवल को यूफा अवार्ड से सम्मानित किया गया।साथ ही कुमाऊंनी गीतों के लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश में विविधता में एकता है और संस्कृति ने ही सभी को एक सूत्र में बांध रखा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सम्मान समारोह के आयोजन से प्रदेश के विकास में कार्य करने वाले एवं प्रदेश की संस्कृति को विश्वविख्यात करने वाले कलाकारों का मनोबल बडता है।इन कार्यक्रमों से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपनी प्रतिभा, कलाकृति और संस्कृति को एक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरुरत है प्रतिभा को तराशने की। प्रदेश का प्रतिभावान युवा देश के विकास में योगदान दे इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें उचित अवसर मिलते रहें। श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां से जो भी कलाकार फ़िल्म इंडस्ट्री या किसी भी संस्थान में है, वह अपनी प्रतिभा के दम पर देश नहीं दुनिया में नाम कमा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड फ़िल्म एसोसिएशन सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन उत्तराखंड में निर्मित होने वाली फ़िल्मों में स्थानीय रंगकर्मियों वह कलाकारो को अवसर दिलाकर यहाँ की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में विशेष योगदान दे रही है।
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, उत्तराखंड फिल्म स्टेशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी, सुभाष थलेडी,मदन मोहन डुकलान, गोविंद राणा, राजेंद्र सिंह रावत, मणि भारती, हेमंत बुटोला, मदन मोहन शुक्ला, सोनिया आनंद, अंकित जोशी, राजन गुरु आदि लोग उपस्थित थे।