हल्द्वानी, एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर एमबीपीजी कॉलेज परिसर में हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. रेखा पांडे का घेराव करते हुए कहा कि बीए में सभी विद्यार्थियों का प्रवेश होना चाहिए। गरीब विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो गए हैं। अब ऐसे विद्यार्थियों को कहां प्रवेश मिलेगा। एनएसयूआइ के नगर अध्यक्ष गजेंद्र संभल का कहना है कंपार्टमेंट परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनका परिणाम देर से जारी हुआ। तब तक ऑनलाइन आवेदन हो चुके थे। उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू करवाने की मांग की। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महाविद्यालय प्रशासन इस विषय पर कोई फैसला नहीं लेता है तो आंदोलन किया जाएगा। गजेंद्र ने कहा कि प्राचार्य हमारी मांगों को विश्वविद्यालय तक नहीं पहुंचा रही है। वहीं, प्राचार्य डॉक्टर रेखा पांडे कहती हैं कि विद्यार्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को कुमाऊं विश्वविद्यालय को भेजा जा रहा है। इस पर निर्णय भी विश्वविद्यालय को ही करना है