–गिरोह बनाकर लोगों को चूना लगाने का आरोप
देहरादून, बिजनौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड मे गिरोह बनाकर लोगों से जालसाजी कर भूमि हड़पने के आरोप में उत्तराखंड के रायवाला के कांग्रेसी नेता सहित बिजनौर से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार उस जालसाजी में रायवाला क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता राव शाहिद सहित बिजनौर के अबरार आलम अंसारी ,नईम अनवार, फय्याज, अर्जुन उर्फ नीटू तथा विनेश, को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बिजनौर निवासी सतीश कुमार द्वारा सूचना दी गई थी कि अबरार आलम अंसारी पुत्र लियाकत हुसैन निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली बिजनौर ने धोखाधड़ी तथा कूट रचित फर्जी बैनामा कराने वालों का एक गैंग बना रखा है। जिसके सदस्य नईम निवासी ग्राम श्यामी वाला थाना मंडावली बिजनौर अनुवाद सिराजुद्दीन फैयाज मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम भाग वाला राव शाहिद पुत्र रशीद अहमद निवासी ग्राम प्रतीत नगर थाना रायवाला राव विहार कॉलोनी थाना रायवाला उत्तराखंड ,अर्जुन सिंह उर्फ नीतू सिंह निवासी मोहम्मद पुर उर्फ टिकारी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, विनेश पुत्र चेतन निवासी ग्राम मझोला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बना रखा है। तथा इस गैंग का मुखिया अबरार आलम अंसारी पुत्र लियाकत हुसैन है ।यह गिरोह थाना क्षेत्र व आसपास के राज्यों में आर्थिक तथा भौतिक लाभ की पूर्ति हेतु धोखाधड़ी करके कूट रचित व जगन्य अपराध सामूहिक रूप से अलग अलग गठित करके करते हैं जिनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 22 के अंतर्गत दंडनीय अपराध करने में मुकदमा दर्ज है इस गैंग के द्वारा शिब्बा सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी पूरनपुर थाना नजीबाबाद बिजनौर को ग्राम श्यामी वाला के जंगल में 13 बीघा जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 18,85000 ठग लिए हैं जिस के संबंध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 658 सतरा धारा 420, 467, 468 ,471, 406, 120 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सभी को सदस्यों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।