देहरादून, राज्य महिला आंदोलनकारियों ने रविवार को भी कचहरी स्थित शहीद स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंच कर चिह्नीकरण की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
शहीद स्थल पर महिला राज्य आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष नंदा वल्लभ पांडेय ने कहा कि राज्य निर्माण में उत्तराखंड की मातृशक्ति के सहयोग और त्याग को भूला नहीं जा सकता।
राज्य महिला आंदोलनकारी लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं। सरकार इस आंदोलन को नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार मुख्य मांग चिह्नीकरण और दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं करती यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर अमर देवी राणा, लज्जा देवी, पितांबरी देवी, सोनी रावत, राधा देवी, कमला नेगी, भगवती सेमवाल, सरोजनी, लक्ष्मी सेमवाल, मंगला देवी आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर अमर देवी राणा, लज्जा देवी, पितांबरी देवी, सोनी रावत, राधा देवी, कमला नेगी, भगवती सेमवाल, सरोजनी, लक्ष्मी सेमवाल, मंगला देवी आदि मौजूद रहे।