करवा चौथ का व्रत खास तौर से चांद का पर्व होता है। महिलाएं चांद को देखकर अर्ध्य देकर व पूजन करके ही अपना व्रत जो खोलती हैं। यही कारण है कि दिनभर के व्रत के बाद y का समय नजदीक आता है, वैसे-वैसे चांद निकलने का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जाता है। और यह चांद भी ना….रोज भले ही जल्दी निकल आता हो, लेकिन इस दिन बादलों में छिपकर, निकलने में हमेशा देरी करता है। यही तो सबसे अहम परीक्षा भी होती है।

खैर आप परेशान बिल्कुल न हों, क्योंकि हम बता रहे हैं आपको, आपके शहर में चांद निकलने का सही समय। ताकि आपको अपने समयानुसार पूजन में सुविधा हो और ज्यादा इंतजार भी आपको न करना पड़े। तो इस बार करवा चौथ के दिन चांद का दीदार अपने शहर में इस सारणी के अनुसार करें –

सर्वप्रथम चांद का दीदार भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में रात बजकर 8 मिनट पर होगा और अंत में महाराष्ट्र के मुंबई में रात 8 बज 58 मिनट पर होगा।

अमृतसर- 08:28 PM
इंदौर – 08:38 PM
अजमेर- 08:39 PM
अंबाला- 08:25 PM
अहमदाबाद- 08:52 PM
इलाहाबाद- 08:12 PM
उदयपुर- 08:45 PM
करनाल- 08:24 PM
कानपुर- 08:17 PM
कुरुक्षेत्र- 08:25 PM
कोलकाता- 07:49 PM
गाज़ियाबाद- 08:24 PM
ग्वालियर- 08:25 PM
गुड़गांव- 08:27 PM
चंडीगढ़- 08:22 PM
चेन्नई- 08:37 PM
जयपुर- 08:34 PM
जम्मू- 08:26 PM
जालंधर- 08:28 PM
जोधपुर- 08:46 PM
दिल्ली- 08:25 PM
देहरादून- 08:20 PM
पटियाला- 08:26 PM
पंचकूला- 08:22 PM
पानीपत- 08:26 PM
पटना- 07:58 PM
फरीदाबाद- 08:26 PM
मेरठ- 08:23 PM
मुंबई- 08:58 PM
रोहतक- 08:24 PM
लुधियाना- 08:26 PM
लखनऊ- 08:13 PM
वाराणसी- 08:08 PM
शिमला- 08:21 PM
हिसार- 08:31 PM
सोनीपत- 08:26 PM