आज दिनांक 21 अगस्त 2018 जनपद देहरादून के अशासकीय महाविद्यालय जो कि हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंध है *आर्यन छात्र संगठन* वर्तमान सत्र में होने वाले छात्र संघ चुनाव हेतु अशासकीय महाविद्यालयों की प्रथम सूची जारी करते हुए *जिला प्रभारी सचिन थपलियाल* DAV PG कॉलेज देहरादून से महासचिव पद हेतु *शूरवीर सिंह चौहान* का नाम घोषित किया है, *प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा* ने इसका अनुमोदन करते हुए बताया कि आर्यन छात्र संगठन अन्य कॉलेजों में प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी करेंगे और संगठन छात्रों की समस्या के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत रहेगा।
उन्होंने आगे अवगत कराया कि वर्तमान सत्र में गढ़वाल मंडल के समस्त राजकीय महाविद्यालय को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया है उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्तमान में लिंगदोह समिति की सिफारिशों में परिवर्तन करने एवं सभी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव एक तिथि में कराने को लेकर निर्णय होना है जिस को ध्यान में रखते हुए आर्यन छात्र संगठन गढ़वाल मंडल के समस्त राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव हेतु शीघ्र प्रत्याशियों की घोषणा करेगा इस अवसर पर महासचिव पद के प्रत्याशी *शूरवीर सिंह चौहान* ने कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
प्रेस वार्ता में छात्र संघ महासचिव आकाश गॉड, प्रदेश महासचिव सतीश मोहन पंत, जिला अध्यक्ष सोनू बिष्ट, महानगर अध्यक्ष शोवन नेगी, देवांशु भंडारी, महेंद्र माही, जतिन गुप्ता, पूर्व महासचिव अनिल तोमर, प्रदेश सचिव दीपक कनवासी शक्ति बर्तवाल, संदीप कुकरेती, संजय चंद्र, आशीष रावत, ऋषभ चौहान समेत सैकड़ो की शंख्या में छात्र उपस्थित थे।