देहरादून, नवनियुक्त चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल सुखदेव राज ने बताया कि सुकन्या समृिद्ध खाता योजना के तहत अधिक से अधिक खाते खुलवाने पर उनका विशेष फोकस रहेगा। घंटाघर स्थित मुख्य पोस्ट आॅफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड में अभी तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत तीन लाख खाते ही खुले है जबकि यहां दस साल तक की कन्याओं की संख्या नौ लाख के करीब है। जिन कन्याओं के खाते नहीं खुल पायें है उनके खाते खुलवाने का प्रयास किया जायेगा। लोगों को इस बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना दस वर्ष की बच्चियों के सुखद एवं मजबूत भविष्य की आधारशिला है। आप अपनी बेटी का खाता 250 रू से नजदीकी डाकघर में खुलवा सकते हंै इसमें आपको कम से कम 250 रू सालाना और अधिक से अधिक 1,50,000 रू तक जमा करवा सकते हैं। खाता खुलवाने की तारीख 21 वर्ष तक या बेटी की शादी पर जो भी पहले हो उसी समय खाता परिपक्व माना जायेगा खाते राशि  आपको केवल 15 वर्ष ही जमा करवानी है जब बेटी 18 वर्ष की हो जाए या दसवीं कक्षाउत्तीर्ण कर ले तब उच्च शिक्षा के लिए कुल जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है इस योजना का एक मात्र उद्देश्य है बच्चियों की आर्थिक व सामाजिक भलाई अपनी बेटी के प्रति यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी तो है ही साथ ही बेटी का अधिकार भी है