रूद्रपुर, नववर्ष की पूर्व संध्या पर नए साल का स्वागत करने के लिए शहर के तमाम होटल पूरी तरह से पैक थे। जैसे जैसे शाम ढलती गयी वैसे वैसे होटलों में रोशनी बिखरती चली गयी और कड़ाके की ठंड और रात के मध्य जोश, हर्ष और उल्लास के साथ तमाम लोगों ने वर्ष 2018 को विदाई देते हुए नए वर्ष 2019 का स्वागत किया। उन्होंने ढोल नगाड़ों और नाच गानों के साथ जमकर मस्ती काटी और ठीक बारह बजते ही गली कूचे से लेकर होटलों के बुर्ज तक हैप्पी न्यू इयर से गूंज उठे। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। शहर के विभिन्न होटलों को नववर्ष के आगमन को लेकर खास तरह से सजाया गया था जहां शहर के तमाम लोग अपने परिवारों के साथ पहुंचे वहीं कुछ लोगों ने लेक पैराडाइज में भी आनंद उठाया। नववर्ष को लेकर शहर के शापिंग्स माल में कई तरह के आफर्स लांच किये गये जिन्हें लोगों ने जमकर खरीददारी की। नए साल के जश्न को लेकर कई होटलों में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। नववर्ष के स्वागत को लेकर गुलाब रजनीगंधी, छरबेरा, ग्लेडिओस, कॉरनेशन आदि फूलों की भी जमकर बिक्री हुई और लोगों ने महंगे दामों पर फूल खरीदे। वहीं गिफ्रट आइटम शॉप पर तरह तरह के ग्रीटिंग कार्ड्स, डायरियां, कलेन्डर की भी जमकर बिक्री हुई। नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सीमाएं सील कर रखी थीं। अनेक जगहों पर बैरिकेटिंग लगाकर चालकों की एल्कोहलमीटर से जांच की गयी। पुलिसकर्मियों ने रात्रि 2बजे तक शहर पर पैनीनजर रखी। नए वर्ष के आगमन को लेकर लोगों ने जमकर जाम भी छलकाये और चिकन का भी खूब लुत्फ उठाया। कुल मिलाकर नए साल के जश्न का आनंद लोगों ने जमकर उठाया और सभी के गले मिलकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।