उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले और इससे हो रही मौतों को देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस संबंध में शासन ने आज शनिवार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जनपदों को जारी कर दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि जैसा कि सीएनई ने अपनी पूर्व प्रकाशित रिपोर्ट में बताया था कि अधिकांश राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है तथा केंद्र ने भी राज्यों को इस आश्य के निर्देश दिये हैं। केंद्र के इसी आदेश के क्रम में उत्तराखंड में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि ब्लैक फंगस से उत्तराखंड में अब तक 05 मौतें हो चुकी हैं। गत दिवस महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से संक्रमित दो मरीजों की जहां मौत हुई, वहीं रुड़की की एक महिला की हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
एम्स ऋषिकेश में अब तक ब्लैक फंगस के 61 केस आ चुके हैं वहां कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 64 वर्षीय और उत्तराखंड के देहरादून निवासी 65 वर्षीय को कोविड के चलते भर्ती करवाया गया था जो बाद में ब्लैक फंगस से संक्रमित पाये गए ।