भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए गौतम ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे और 5 से 7 दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे।
नड्डा के दौरे का एक उल्लेखनीय कार्यक्रम एक बूथ समिति की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केवल बूथ समिति के अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की कार्यसंस्कृति ,कार्यकर्ता के सम्मान व समानता का प्रमाण है।
गौतम ने आगे कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार व संगठन में बहुत अच्छा तालमेल है। अगले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर विजयी होगी और पुनः सरकार बनाएगी।
चुनाव में हम प्रधानमंत्री केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे। भाजपा हमेशा जनता के बीच सेवा के लिए उपस्थित रही है। कोरोना काल में जहां अन्य दल लॉकडाउन में लॉक हो गए वहीं भाजपा कार्यकर्त्ता पूरी तरह सक्रिय रहे। कोरोना काल में जनता के जीवन की रक्षा के लिए भाजपा के 165 कार्यकर्ता बलिदान हुए।
किसान आंदोन पर गौताम ने कहा- किसान हमारे भाई हैं और हम उनसे बात के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस और अन्य दल उन्हें भ्रमित कर रहे हैं। इस आंदोलन में अलगाववादी तत्वों का प्रवेश चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी जिसने कोरोना काल में मजदूरों को भोजन तक नहीं दिया, वह आंदोलनरत किसानों के लिए टेंट लगा रही है और भोजन की व्यवस्था कर रही है। गौतम ने कहा कि शाहीन बाग से जुड़े लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं।
#dushyant_kumar_gautam